डगशाई में गिरी आसमानी बिजली, कोई जानी नुकसान नहीं

सोलन के डगशाई में शनिवार को आसमानी बिजली गिरी है। यह बिजली आर्मी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल ऑफिस के साथ एक पेड़ पर गिरी है। हालांकि बिजली गिरने से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। बता दे दिन के समय सोलन में मौसम ने एक दम करवट बदली ओर तेज बारिश व मूसलाधार ओलावृष्टि होने लगी। बारिश और ओलावृष्टि इतनी तेज थी कि दिन में चारों तरफ अंधेरा छा गया।

