ठियोग : पुलिस को चकमा देकर कैदी फरार, ISBT में दबोचा
उपमंडल में पुलिस को चकमा देकर फरार हुए कैदी को पुलिस ने शिमला शहर के आईएसबीटी बस अड्डे के पास दबोचा है। आरोपी ठियोग कोर्ट रूम के बाहर से पुलिस कर्मी को धक्का देकर फरार हो गया था, लेकिन शनिवार देर रात आईएसबीटी के पास पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अब आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विकास शर्मा नाम के आरोपी को ठियोग कोर्ट की ओर से गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। इसको लेकर पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को बीते 23 दिसंबर को ठियोग कोर्ट में पेश किया गया था।








