ट्रैक्टर टेंपो की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, एक घायल

पुलिस थाना हरोली के तहत छतरपुर टांडा रोड पर ट्रैक्टर टेंपो की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान चरणदास पुत्र रुलिया राम निवासी बाथू हरोली के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे में टेंपो चालक मोहन लाल भी घायल हुआ है जिसे अस्पताल में उपचाराधीन करवाया गया है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। उधर डीएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।



