टेस्ट मैच खेलने वाली हिमाचल की पहली क्रिकेटर बनीं रेणुका ठाकुर

Spread the love

रेणुका ठाकुर भारत के लिए टेस्ट मैच खेलने वाली हिमाचल की पहली क्रिकेटर बन गई हैं। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को शुरू हुए भारत और इंग्लैंड के मुकाबले में रेणुका सिंह ने टेस्ट में डेब्यू किया है। हाल ही पीठ दर्द के कारण छह माह के आराम करने के बाद लौटीं रेणुका सिंह ने आते ही इंग्लैंड के साथ तीन टी-20 मैचों में सात विकेट हासिल किए। रेणुका सिंह ठाकुर ने 18 फरवरी 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला एक दिवसीय मैच में खेला। इसके बाद अब तक सात अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मैच खेल चुकी हैं।जिसमें उन्होंने 14.88 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 18 विकेट चटकाए। रेणुका ने टी-20 में सात अक्तूबर 2021 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया। रेणुका ने अब तक 35 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21.13 की औसत से 38 विकेट हासिल किए हैं। कॉमनवेल्थ गेम 2022 में रेणुका सिंह सबसे अधिक 11 विकेट लेकर टॉप पर रहीं थी। माता सुनीता ठाकुर ने कहा कि बेटी ने अपने पिता का देखा सपना पूरा किया है। उम्मीद है कि बेटी इंग्लैंड के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करेगी।  एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि क्रिकेटर रेणुका सिंह ने टेस्ट मैच भी डेब्यू किया है। उम्मीद है कि रेणुका सबकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगी।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक