सोलन: टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता कल से शुरू, विजेता टीम को मिलेगा 21 हजार का नकद पुरस्कार

जिला सोलन टी-20 क्रिकेट एसोशिएशन की बैठक जिलाध्यक्ष विद्यासागर शर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सबकी सहमति से निर्णय लिया गया कि जिला सोलन टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 7 दिसंबर यानि शनिवार से ठोडो मैदान में करवाया जाएगा। जिसमें जिला की 22 टीमें भाग लेगी।
चैंपियन शिप का पहला मैच शूलिनी यूनिवर्सिटी और ओच्छघाट XI के बीच तथा दूसरा मैच एम आर शिमला और डिग्री कॉलेज सोलन के बीच खेला जाएगा। प्रतियोगिता के विजेता को 21 हजार और उपविजेता को 11 हजार नकद पुरस्कार व ट्राफी दी जाएगे। इसके अलावा सभी प्रतिभागी को सर्टिफिकेट दिये जाएंगे। सभी प्रतिभागी टीम के पास क्रिकेट किट होना अनिवार्य है अन्यथा एंट्री मान्य नहीं होगी। बैठक में विनोद ठाकुर, भूपेन्द्र जग्गी, राजेन्द्र, नरिंदर ठाकुर, धर्मिन्द्र सहित अन्य लोग मौजूद थे।




