झोलो गांव को सड़क से जोड़ने के लिए पर्यावरण मंत्रालय से मिली हरी झंडी
शिमला: मशोबरा ब्लॉक की डुम्मी पंचायत का झोलो गांव शीघ्र ही सड़क सुविधा से जुड़ जाएगा। जिसके निर्माण के लिए पर्यावरण मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। किसान सभा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ0 कुलदीप सिंह तंवर ने इस पंचायत के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि यह गांव राजधानी से केवल दस किलोमीटर की दूरी पर है परंतु आजादी के 73 वर्ष बाद भी इस गांव की भाग्य रेखाएं नहीं खुल पाई है जबकि इस क्षेत्र से कांग्रेस और भाजपा की नुमायदगी रही है। डॉ0 तंवर ने कहा कि उनके द्वारा इस गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए वन क्षेत्र संबधी मामला पर्यावरण मंत्रालय के पास पिछले कई वर्षों से लंबित पड़ा था। गांव के लोगों की इस गंभीर समस्या को देखते हुए उनके द्वारा पर्यावरण मंत्रालय के साथ समन्वय स्थापित किया गया। जिसके फलस्वरूप डुम्मी -कढ़ेची वाया ब्योलीधार -झोलो मार्ग के निर्माण के लिए स्वीकृति प्राप्त हो गई है। झोलो गांव के 92 वर्षीय मस्त राम का कहना है कि हर माह वह पैंशन लेने के लिए करीब डेढ किलोमीटर की चढ़ाई चढ़ कर शिमला के लिए बस पकड़ते है परंतु उनके लिए इस उम्रदराज में चढ़ाई चढ़ना बहुत कठिन हो गया है। उन्होने उमीद जताई कि अब उनके गांव की सड़क बनने से पूरे क्षेत्र के लोगों को इस चढ़ाई से राहत मिलेगी।

