झुग्गी में आग लगने से 85 वर्षीय बुजुर्ग की झुलसने से मौ..त
सिरमौर जनपद के पच्छाद उपमंडल में एक दु:खद हादसा पेश आया है। दाड़ो देवरिया पंचायत के अंतर्गत बरियूडी गांव में झुग्गी में लगी आग की चपेट में आने से 85 वर्षीय नेपाली मूल के बुजुर्ग शेर सिंह की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे में बुजुर्ग की लाश अधजली हालत में राख के ढेर में पाई गई। मृतक की एक टांग नहीं थी, जिसे एक लावारिस कुत्ता उठा कर जंगल की ओर ले गया था।
जानकारी के अनुसार पंचायत प्रधान देवेंद्र सिंह ने पच्छाद पुलिस थाना को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि योगेश नामक ग्रामीण की गौशाला से करीब 50 फीट की दूरी पर एक झुग्गी में आग लगने से बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस को झुग्गी के अंदर जला हुआ चूल्हा और कुक्कर मिला, जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि खाना बनाते समय आग लगी होगी।
स्थानीय निवासी योगेश और बलदेव ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे उन्हें अजय कुमार का फोन आया, जिसमें बताया गया कि गांव मरयोग से आग की लपटें दिखाई दे रही हैं। जब दोनों बाहर निकले तो देखा कि पास की झुग्गी में आग लगी थी। ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक शेर सिंह की आधी लाश जल चुकी थी और झुग्गी पूरी तरह खाक हो चुकी थी। पुलिस निरीक्षण में सामने आया कि शेर सिंह का शरीर बुरी तरह जल चुका था। दोनों बाजू, पैर और कमर से ऊपर का हिस्सा पूरी तरह से राख में बदल चुका था। स्थानीय लोगों ने बताया कि बुजुर्ग अकेला ही रहता था और झुग्गी में ही चूल्हे पर खाना बनाता था।