Third Eye Today News

झुग्गी में आग लगने से 85 वर्षीय बुजुर्ग की झुलसने से मौ..त

Spread the love

सिरमौर जनपद के पच्छाद उपमंडल में एक दु:खद हादसा पेश आया है। दाड़ो देवरिया पंचायत के अंतर्गत बरियूडी गांव में झुग्गी में लगी आग की चपेट में आने से 85 वर्षीय नेपाली मूल के बुजुर्ग शेर सिंह की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे में बुजुर्ग की लाश अधजली हालत में राख के ढेर में पाई गई। मृतक की एक टांग नहीं थी, जिसे एक लावारिस कुत्ता उठा कर जंगल की ओर ले गया था।

  जानकारी के अनुसार पंचायत प्रधान देवेंद्र सिंह ने पच्छाद पुलिस थाना को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि योगेश नामक ग्रामीण की गौशाला से करीब 50 फीट की दूरी पर एक झुग्गी में आग लगने से बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस को झुग्गी के अंदर जला हुआ चूल्हा और कुक्कर मिला, जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि खाना बनाते समय आग लगी होगी।

     स्थानीय निवासी योगेश और बलदेव ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे उन्हें अजय कुमार का फोन आया, जिसमें बताया गया कि गांव मरयोग से आग की लपटें दिखाई दे रही हैं। जब दोनों बाहर निकले तो देखा कि पास की झुग्गी में आग लगी थी। ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक शेर सिंह की आधी लाश जल चुकी थी और झुग्गी पूरी तरह खाक हो चुकी थी। पुलिस निरीक्षण में सामने आया कि शेर सिंह का शरीर बुरी तरह जल चुका था। दोनों बाजू, पैर और कमर से ऊपर का हिस्सा पूरी तरह से राख में बदल चुका था। स्थानीय लोगों ने बताया कि बुजुर्ग अकेला ही रहता था और झुग्गी में ही चूल्हे पर खाना बनाता था।

 

      एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेज दिया गया है। अभी तक की जांच में यह स्पष्ट है कि आग से झुलसने के कारण बुजुर्ग की मौत हुई, लेकिन सटीक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। मामले में बीएनएसएस की धारा 194 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और हर पहलू से गहनता से जांच जारी है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक