ज्वेलर्स की दुकान से लाखों का गहने चुरा- CCTV भी साथ ले गए चोर

होली की रात चोरों ने कांगड़ा शहर में एक ज्वेलर्स की दुकान से लाखों के गहने चुरा लिए। चोरो ने सहगल ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की घटना का पता बुधवार सुबह उस समय चला जब दुकान का मालिक अजय सहगल अपनी दुकान पर पहुंचा और देखा की दुकान के ताले टूटे हुए हैं। जब उसने दुकान के भीतर प्रवेश किया तो देखा की चोरों ने सोने के गहने रखने के लिए बनाए गए सेफ में गैस कटर से छेद कर डाला और उसके अंदर रखे सारे गहने और सोने का सामान लेकर फरार हो गए । यहां तक की चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी अपने साथ ले गए हैं ताकि पुलिस को उनका कोई सुराग न मिल सके। पीड़ित दुकानदार ने इसकी सुचना तुरंत पुलिस को दी। सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, ताकि इस चोरी की घटना की गुत्थी को सुलझाया जा सके।

