ज्वालामुखी: भाजपा विरोधी नारे लगाने पर पदाधिकारियों से संग़ठन ने मांगा जवाब
उपमण्डल ज्वालामुखी के अन्तर्गत पड़ते भड़ोली कुटियारा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की जनसभा के उपरांत 10 मई को कुछ भाजपा के पदाधिकारियों ने मांगे पूरी नहीं होने पर सीएम के कार्यक्रम के उपरांत भारी रोष व्यक्त किया था। उस दौरान कार्यकर्ताओ ने मीडिया में भी बयान दिए थे। वहीं, भाजपा संगठनात्मक जिला देहरा के जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा ने इस पर संज्ञान लेते हुए उक्त कार्यकर्ताओ से 3 दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं जवाब न देने पर उन भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर अनुशासनात्मक कारवाई की भी बात की गई है। इस संदर्भ में भाजपा संगठनात्मक जिला देहरा के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि ज्वालामुखी में भाजपा कार्यकर्ता द्वारा दिए बयान अनुशासनहीनता के दायरे में आते हैं। उनके द्वारा मीडिया में दिए गए बयानों को सुनने के उपरांत यह प्रतीत हुआ कि पीछे से भाजपा विरोधी नारों की आवाज आ रही थी। इस विषय में 3 दिन के भीतर स्पष्टीकरण लिखित रूप में माँगा है। 
ज्वालामुखी उपमण्डल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का एक प्रस्तावित दौरा था। उस दौरान मुख्यमंत्री ने करोड़ों रूपये के उद्घाटन एवं शिलान्यास किये थे परन्तु पँचायत टिहरी में बीडीओ ऑफिस और पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने के मांग को लेकर भी एक मांग स्थानीय लोगो द्वारा की गई थी, जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री ने मंच से नहीं की। इस बात को लेकर स्थानीय लोगो सहित उक्त भाजपा कार्यकर्ता बिफर पड़े और अपनी मांग पूरी न होने पर भारी रोष व्यक्त किया।
