Third Eye Today News

जोगिंद्रनगर का कुंडूनी गांव धंसने की कगार पर, प्रशासन ने खाली कराए 15 मकान

Spread the love

जनपद में बीते अढाई महीनों से आसमान से बरस रही आफत का कहर लगातार जारी है। बीते रोज सुंदरनगर के जंगम बाग में पेश आई  लैंडस्लाइड की घटना के बाद जोगिंदर नगर का कुंडूनी गांव धंसने की कगार पर आ गया है। खतरे को भांपते हुए प्रशासन ने 15 परिवारों के मकानों को खाली करवा दिया है। जोगिंद्रनगर उपमंडल के तहत नेर घरवासड़ा पंचायत के तहत यह गांव आता है। स्थानीय प्रशासन सहित पुलिस की टीमें भी मौके पर तैनात है और प्रभावित गांव को खाली करवाकर उन्हें सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है। एसडीएम पधर सुरजीत सिंह और कांग्रेसी नेता जीवन ठाकुर भी मौके पर पहुंचे है। कांग्रेसी नेता जीवन ठाकुर प्रभावित परिवारों का सामान उठाकर मदद करने में जुटे हुए हैं। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बीच आसमान से बरस रही मूसलाधार बारिश के बीच ग्रामीण जरूरती सामान व मवेशियों को साथ लेकर अपने आशियानों को छोड़ने पर मजबूर हैं। यहां सड़कों, डंगो और मकानों में बड़ी-बड़ी दरारे आ गई हैं।वहीं कुछेक मकान और गोशालाएं भी लैंडस्लाइड की चपेट में आने की जानकारियां सामने आ रही हैं। मौके पर मौजूद कांग्रेसी नेता जीवन ठाकुर ने बताया कि एक गोशाला दबने से एक गाय की दुखद मौत हो गई है। प्रभावित परिवारों का जरूरती सामान घरों से बाहर निकाला जा रहा हेै और प्रभावितों लोगों को बस्सी में बिजली बोर्ड के खाली पड़े भवनों में शिफ्ट किया जा रहा है। उन्होने प्रभावित परिवारों की प्रदेश सरकार की आरे से हर संभव सहायता का भी आश्वासन दिया है। फोने के माध्यम से इस नुकसान की जानकारी प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को भी दी गई है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक