जिला सोलन पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वर्ष 2026 की अब तक की सबसे बड़ी चिट्टा बरामदगी, मुख्य सप्लायर गिरफ्तार
जिला सोलन पुलिस द्वारा नशे के खात्मे हेतु अपनाई गई जीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत नशा तस्करी के विरुद्ध सप्लाई साइड एवं डिमांड साइड—दोनों स्तरों पर निरंतर और प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान के तहत न केवल नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके नेटवर्क को तोड़ा जा रहा है, बल्कि नशे के अवैध कारोबार से अर्जित संपत्तियों को भी जब्त किया जा रहा है।
इसी क्रम में जिला सोलन पुलिस द्वारा नशा तस्करी के एक बड़े अंतरराज्यीय नेटवर्क को तोड़कर 5 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ दो मुकदमे दर्ज कर के उनसे 100 ग्राम से ज्यादा चिट्टा/हेरोइन बरामद किया गया है।
मामलों का विवरण
1)दिनांक 04-01-2026 को SIU टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सलोगड़ा मेला ग्राउंड में चिट्ठा बेचने की फिराक में लगे दो आरोपियों जितेश उर्फ मुन्ना, पुत्र श्री मंगल सिंह, निवासी क्लीन सोलन, तहसील व जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश, उम्र 28 वर्ष व नीरज, पुत्र श्री बलदेव सिंह, निवासी गाँव ढलयाना, डाकघर सलोगड़ा, तहसील व जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश, उम्र 31 वर्ष के कब्जे से कुल 6 ग्राम से ज्यादा चिट्टा (हेरोइन) बरामद की गई। इस संबंध में पुलिस थाना सदर, सोलन में अभियोग पंजीकृत किया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया और उनसे इस चिट्ठा की खेप के मुख्य सप्लायर का पता लगाया गया।
दोनों आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच करने पर पाया गया कि दोनों आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं। आरोपी जितेश उर्फ मुन्ना के विरुद्ध कुल 03 आपराधिक मामले पंजीकृत हैं, जिनमें पुलिस थाना सदर सोलन व पुलिस थाना बालूगंज शिमला में 01-01 मामला मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत दर्ज है, इसके विरुद्ध पुलिस थाना सदर सोलन में सोने के आभूषणों की चोरी का एक अन्य मामला भी दर्ज है। इसी प्रकार, आरोपी नीरज के विरुद्ध भी पुलिस थाना सदर सोलन में 02 मामले पंजीकृत पाए गए हैं, जिनमें एक मामला वाहन दुर्घटना से संबंधित है तथा दूसरा मामला चोरी की वारदात से संबंधित है।
जब पुलिस टीम आरोपी सप्लायर की जांच में लगी थी तभी दिनांक 05/06-01-2026 की मध्यरात्रि को पुलिस टीम को सूचना मिली कि इस आरोपी इकबाल द्वारा दो अन्य व्यक्तियों को चिट्ठा बेचा गया है जो इस खेप को जीरकपुर से लेकर सोलन आए थे जो इन दोनों आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा 7.23 ग्राम चिट्टा /हेरोइन सहित गिरफ्तार किया गया।जिनके नाम
1. साहिल, पुत्र स्व० श्री प्रलाह्द, निवासी गाँव पाजो, डाकघर कोटलानाला, तहसील व जिला सोलन, उम्र 25 वर्ष,
2. करण, पुत्र श्री मंगल सिंह, निवासी समीप कांग्रेस भवन, सपरून, तहसील व जिला सोलन, उम्र 22 वर्ष हैं।
इस संबंध में पुलिस थाना सदर सोलन में अभियोग संख्या 04/2026, दिनांक 06-01-2026, धारा 21 व 29 एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत दर्ज किया गया था ।
दोनों आरोपियों को चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया दोनों मामलो की गहन जांच के दौरान गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ तथा तकनीकी साक्ष्यों के विश्लेषण से इस चिट्ठा तस्करी का मुख्य सप्लायर जीरकपुर (पंजाब) का एक बड़े चिट्टा सप्लायर इकबाल उर्फ बिट्टू पाया गया। जो पुलिस टीम ने तकनीकी व भौतिक साक्ष्यों के आधार पर backward linkage में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य सप्लायर इकबाल उर्फ बिट्टू, पुत्र श्री रमजान, निवासी गाँव मटोरबाद पाली, तहसील कलायत, जिला कैथल, हरियाणा, उम्र 27 वर्ष को कल रात 87 ग्राम चिट्टा सहित जीरकपुर, पंजाब से गिरफ्तार किया।जिसे आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
प्रारंभिक जांच में यह पाया गया है कि आरोपी इकबाल उर्फ बिट्टू एक कुख्यात चिट्टा सप्लायर है, जो हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में काफी समय से नशीले पदार्थों की आपूर्ति कर रहा था।
जिला सोलन पुलिस नशे के विरुद्ध इस प्रकार की सख्त और प्रभावी कार्रवाई भविष्य में भी निरंतर जारी रखेगी जिससे प्रदेश के लोगों खासकर युवाओं को नशे से बचाया जा सके और उन्हें सकारात्म दिशा में ले जाया सके।
वर्ष 2025 में जिला सोलन पुलिस द्वारा नशे के खात्मे के अभियान के तहत नशा तस्करी करने वाले नशा तस्करों के विरुध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत वर्ष 2025 में कुल 112 मामले पंजीकृत किये गए थे जिनमे 195 नशा तस्करों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजा गया है I इन मामलों में Backward/Forward Linkages के संदर्भ में भी अन्वेषण करते हुये नशा की सप्लाई करने वाले बाहरी राज्यों के 42 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।
इन 42 आरोपियों को पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, व उत्तराखंड राज्यों से गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे पहुँचाया गया है । इन बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाये जा रहे चिट्टा तस्करी के 14 बड़े अंतर्राज्यीय नेटवर्को को ध्वस्त किया गया है जिससे हज़ारों युवाओं को चिट्टा की आपूर्ति रोकने में जिला पुलिस कामयाब रही है ।
जिला सोलन पुलिस द्वारा पिछले ढाई वर्षों में इस अभियान के तहत नशा तस्करी करने वाले नशा तस्करों के विरुध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्यवाई करते हुए कुल 242 मामले पंजीकृत किये गए, जिनमे 502 आरोपियों/नशा तस्करों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजा गया है I इन मामलों में Backward/Forward Linkages के संदर्भ में भी अन्वेषण करते हुये नशा की सप्लाई करने वाले बाहरी राज्यों के 155 से नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है ।
इन 155 आरोपियों में से चिट्टे/नशे के 145 बड़े अंतरराज्यीय सप्लायर हैं, जिनको दिल्ली, पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र आदि राज्यों से गिरफ्तार किया गया है । इनमें 9 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक भी शामिल हैं जिनको सोलन पुलिस की स्पेशल टीम्स द्वारा दिल्ली से गिरफ़्तार किया गया था I
इन बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाये जा रहे चिट्टा तस्करी के 64 बड़े अंतर्राज्यीय नेटवर्को को डिस्मेंटल कर दिया गया है जिससे हज़ारों युवाओं को चिट्टा की आपूर्ति रोकने में जिला पुलिस कामयाब रही है ।
जिला सोलन पुलिस द्वारा नशा तस्करों की सम्पत्ति की जब्ती (Seizing and Freezing) की प्रक्रिया पहली बार वर्ष 2024 में शुरू की गई थी जो लगातार जारी है तथा जिला पुलिस द्वारा वर्ष 2024 व 2025 में अभी तक कुल 12 मामलों में 39 आरोपियों/सहयोगियों की 15 करोड़ रूपए से ज़्यादा की चल व अचल सम्पतियां जो उन्होंने मादक पदार्थ की तस्करी से अर्जित की गई थी को जब्त किया जा चूका है इनमें से 04 मामले चरस/अफीम के जिनमे एक मामला 37 किलो हाई क्वालिटी चरस का था, जबकि 08 मामले चिट्टा तस्क़री के है जिनमे बाहरी राज्यों पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ में सक्रिय सप्लायरों द्वारा सोलन जिला में चिट्टा की आपूर्ति की जा रही थी । इनमें इनके आलीशान होटल, रेजिडेंशियल और कमर्शियल लैंड प्लॉट्स, लक्ज़री गाड़ियाँ ,कैश डिपॉजिट्स ,फिक्स्ड डिपॉजिट्स आदि शामिल हैं। जिनमे काफी संपत्तियां बाहरी राज्यों में जब्त की गई हैं ।
इसके ईलावा जिला सोलन पुलिस ने कुख्यात नशा तस्करों, जो बार बार मुकदमे दर्ज होने पर भी जमानत पर बाहर आकर नशा तस्करी में संलिप्त हो रहे हैं, पर नकेल कसते हुए PIT NDPS Act 1988 (Prevention of Illicit Traffic in Narcotic Drugs & Psychotropic Substances) के प्रावधानों के अनुसार ऐसे आरोपियों को निवारक हिरासत (Preventive detention) में रखने की कार्यवाही की जा रही है जिसका मकसद मादक पदार्थ तस्करी करने वाले आदतन अपराधियों को पुनः अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने से रोकना है जिसके अंतर्गत जिला पुलिस द्वारा वर्ष 2025 में मादक पदार्थ तस्करी करने वाले आदतन अपराधियों को निवारक हिरासत में रखने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार को PIT NDPS Act 1988 के प्रावधानों के अनुसार प्रस्ताव भेजे गए थे जिस पर हिमाचल प्रदेश सरकार/सक्षम प्राधिकारी के आदेशानुसार इस अधिनियम के अंतर्गत निवारणात्मक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन अपराधियों को धारा 3(1) PIT NDPS Act 1988 के अंतर्गत हिरासत में लेकर जेल में भेजा गया है जिनमे से अभी 04 आरोपी जिला जेल में बंद है I
इसके अतिरिक्त सोलन पुलिस द्वारा ड्रग कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जुलाई 2023 से लेकर अभी तक 23 मामलों में करीब 20000 नशीली दवाइयां जो Drug & Cosmetic Act के अंतर्गत प्रतिबंधित है बरामद की गई जिनमे 52 आरोपियों के विरुध ड्रग कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कार्यवाही की गई I
रुस्तम योजना:- वर्तमान समय में समाज के युवावर्ग में नशाखोरी के प्रचलन को रोकने के लिए सोलन पुलिस द्वारा जनसाधारण की सहभागिता एवं सहयोग से इस सामाजिक कुरीति को समाप्त करने के लिए रुस्तम योजना का आरम्भ किया गया था तथा इस योजना के तहत सोलन पुलिस के युवा साथी ‘’रुस्तम वॉलंटियर्स’’ स्कूलों, कालेजों, कॉलेजस, मेला त्योहारों और अन्य सार्वजनिक स्थानों में लगातार नशे के ख़िलाफ़ जागरूकता अभियान चला रहे है । इनके साथ लगातार अन्य युवा भी वॉलंटियर्स की तरह जुड़ रहे हैं । अभी तक रुस्तम योजना के तहत रुस्तम वॉलंटियर्स द्वारा स्किटों के माध्यम से लगभग 14000 लोगों/छात्रों को नशाखोरी के प्रचलन/प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया है I
जिला पुलिस सोलन द्वारा नशे के खिलाफ कार्यवाही में स्कूली छात्रों की महत्वपूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिला पुलिस सोलन के सभी राजपत्रित अधिकारियों द्वारा एक एक स्कूल को अडॉप्ट किया गया है जिसमे जिला पुलिस के राजपत्रित द्वारा समय-समय पर गोद लिए गए स्कूलों में लगातार संवाद किया जा रहा है I उक्त भ्रमण के दौरान नशीले पदार्थों के दुरुपयोग के प्रति जागरूकता फैलाने और छात्र छात्राओं में अकेडमिक्स, खेल कूद, एनसीसी,एनएसएस, स्वास्थ्य आदि के प्रति रुचि विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है I इस अभियान का उद्देश्य छात्रों को नशे के खिलाफ दृढ़ संकल्पित बनाना तथा उनको इस सामाजिक बुराई से बचाना है ।
![]()
