जिला परिषद की बैठक में केवल सम्बन्धित अधिकारी ही आएं-मुस्कान



बिलासपुर जिला में आज परिषद की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हएु अध्यक्षा जिला परिषद बिलासपुर मुस्कान ने निर्देश दिये कि विभागों के केवल सम्बन्धित अधिकारी ही बैठक में आयें। उन्होंने अनुपस्थित अधिकारियों के प्रति कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि इस प्रकार की कोताही को बर्दास्त नहीं किया जायेगा। इस बैठक के दौरान जिला परिषद सदस्य श्री प्रेम सिंह ठाकुर ने शिमला से धर्मशाला वाया नवगांव निचार मण्डल वाया नवगांव शिमला से तल्याणा वाया नवगांव बस रूट के बन्द होने का जबाव मांगा। इसके अतिरिक्त श्री बेली राम टैगोर ने बिलासपुर से हवाण तथा हवाण से बिलासपुर सुबह-शाम चलने वाली बस के बन्द करने बारे में, अध्यक्ष जिला परिषद मुस्कान ने बरमाणा से कैन्ची मोड़, ग्राम पंचायत कल्लर के तुहनू मोड़ तथा झण्डुता की कुछ ग्राम पंचायतों में एटीएम खोलने बारे जानकारी लेनी चाही। इसी प्रकार जिला परिषद सदस्य शालु कुमारी व श्रीमती प्रोमिला बसु ने बरठीं चिकित्सालय में टैस्टिंग मशीन के ठीक करवाने बारे, कुमार गौरव शर्मा ने ग्राम पंचायत बल्ह भुल्हाणा के गांव खिजली में एक बिजली का खम्भा बदलने बारे, तथा कन्दरौर पुल के दोनों छोरों पर बहुत बड़े-बड़े खड्डे हैं ,को ठीक करने बारे, तथा ग्राम पंचायत निचली भटेड़ में सिविल सप्लाई हेतु बन रहे स्टोर के निमार्ण को बन्द करने बारे जानकारी चाही।







