जाधवपुर यूनिवर्सिटी में छात्रों ने राज्यपाल को घेर दिखाया काला झंडा

पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच गतिरोध किसी से छुपी नहीं है। वहीं इस बार राज्यपाल को छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा है। मंगलवार सुबह जब वह कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी के कैंपस पहुंचे तो प्रदर्शनकारी छात्रों ने उनके काफिले को रोक लिया। गवर्नर का विरोध कर रहे छात्रों ने काले झंडे दिखाये और उन्हें कार से उतरने ही नहीं दिया। मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने किसी तरह छात्रों को हटाने की कोशिश की। बंगाल गवर्नर द्वारा CAA के समर्थन में सार्वजनिक तौर पर दिए गए बयान पर भी छात्रों ने विरोध जताया। बता दें कि आज ही यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह प्रस्तावित था। इस बीच गवर्नर ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कुलपति पर निशाना साधा है। गवर्नर धनखड़ ने कहा, ”मैं हैरान हूं और आश्चर्यचकित हूं कि यूनिवर्सिटी ऐसी परिस्थिति आने की अनुमति कैसे देता है और इसे नियंत्रित नहीं कर सकता। यह पूरी तरह से सिस्टम का पतन है।



