जयराम के बयान पर विक्रमादित्य सिंह का पलटवार, बोलने से पहले तथ्यों को जान लें मुख्यमंत्री

Spread the love

 

मुख्यमंत्री के बयान पर एक बार फिर से विक्रमादित्य सिंह ने पलटवार किया है। रानी प्रतिभा सिंह के दिल्ली में दिए गए बयान कि हिमाचल को जीतकर हम राहुल गांधी की झोली में डाल देंगे पर जयराम ने सोशल मीडिया में खिंचाई करते हुए लिखा कि

हिमाचल कांग्रेस के नेता दिल्ली में जाकर कहते हैं कि हम हिमाचल को जीतकर राहुल गांधी की झोली में डालेंगे। मैं उनसे बस इतना कहना चाहता हूं कि हिमाचल किसी की निजी संपत्ति नहीं कि वो इसे किसी की झोली में डाल दे। हिमाचल हर हिमाचली का मान है। कांग्रेस को हिमाचल और हिमाचलियों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने का कोई अधिकार नहीं है।

इस पर विधायक विक्रमादित्य सिंह भी कहां चुप रहने वाले थे उन्होंने भी जयराम ठाकुर की झोली में डालने वाली पोस्ट के साथ लिखा कि मुख्यमंत्री बोलने से पहले तथ्यों को जान ले उसके बाद उनकी पोस्ट को शेयर किया है जिसमे मुख्यमंत्री ने लिखा था कि मात्र एक साल में हिमाचल के विकास के लिए 9 हजार करोड़ से अधिक धनराशि देने वाले प्रधानमंत्री मोदी जी फिर से देश का नेतृत्व संभाले, यह देश एवं हिमाचल की भी ज़रूरत है। आइए इस मांग को लोकसभा चुनाव में हिमाचल की चारों सीटें भाजपा की झोली में डाल कर पूरा करें। #लक्ष्यहमारामोदी दोबारा


यानी जिस बयान को लेकर मुख्यमंत्री कांग्रेस को आड़े हाथों ले रहे थे विक्रमादित्य सिंह ने उनके ही बयान पर पूरी तरह उन्हें ही घेर दिया है। विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री को सलाह देते हुए कहा कि बोलने से पहले तथ्यों को जान लें। इस पोस्ट में वो जयराम ठाकुर को उनकी बात याद करा रहे है जहां उन्होने भी हिमाचल की सीटे जीतकर प्रधानमंत्री की झोली में डालने की बात कही थी। इतना तो जरूर है विकरमदित्य सिंह एक ऐसे नेता जरूर बन चुके है जो सामने वाले को घेरने में कोई कसर व अपनी पार्टी के बयानो को लेकर हुए विवादों मे सुरक्षा कवच बनकर सामने जरूर खड़े हो जाते है। 

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक