जमीनी विवाद के चलते बुजुर्ग से की क्रूरता, मुंह काला कर जूतों की माला पहना गांव में घुमाया

जिला चंबा की एक पंचायत में जमीन के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक बुजुर्ग के साथ दुर्व्यवहार की सारी हदें पार कर दीं। लोगों ने बुजुर्ग के गले में जूतों का माला और काला मुंह कर उसे गांव में घुमाया गया. मामले का वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video) पर वायरल हुआ है। वीडियो में कुछ महिलाएं एक व्यक्ति को पकड़ कर उसके मुंह पर कालिख पोत रही है। बताया जा रहा है इस संबंध में व्यक्ित के बेटे ने वीडियो भी बनाया है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने इस मामले में पांच महिलाओं समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को मेडिकल कॉलेज चंबा में आरोपितों का मेडिकल करवाया गया। इसके बाद इन्हें कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सभी आरोपितों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने कोर्ट से रिमांड मांगा था, ताकि मामले की जांच की जा सके। डीएसपी चम्बा अजय कुमार ने बताया कि पंजोह गांव से एक शिकायत आई थी। गांव में कुछ महिलाओं ने अपने ही रिश्तेवदार को सुबह घर से निकाला और उसके हाथ बांधकर उसके मुंह पर कालिख पोतकर पूरे गांव का चक्कर लगाया। शिकायत आने के बाद पांच महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है, इन दोनों परिवारों के बीच पहले भी आपसी झगड़े को लेकर मामला दर्ज किया गया था।



