छह सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहने के आसार, अगस्त महीने में मौसम ने मचाई तबाही
हिमाचल प्रदेश में छह सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से मंगलवार को जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में छह सितंबर तक मौसम खराब बने रहने का पूर्वानुमान है। वहीं आज बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला सोलन और सिरमौर जिले के कुछ भागों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
उधर, सोमवार रात को धर्मशाला में 22.2, देहरा गोपीपुर 54, ऊना 3.6, पालमपुर 8, कांगड़ा 68.9, चंबा 13, डलहौजी 11 और पांवटा साहिब में 24 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। बता दें, बीते दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर चंबा की सबसे दुर्गम मणिमहेश की चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ था। जबकि बारिश और अंधड़ से हमीरपुर के गलोड़ और पांवटा की फूलपुर शमशेरगढ़ पंचायत के आधा दर्जन गांवों में मक्की की फसल खेतों में बिछ गई था। इससे चार माह से खेतों में जुटे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। वहीं, हमीरपुर के ठाणा गांव में एक गोशाला भरभराकर गिर गई।
शिमला में न्यूनतम तापमान 15.0, सुंदरनगर 20.1, भुंतर 19.2, कल्पा 10.8, धर्मशाला 18.0, ऊना 22.6, नाहन 22.3, केलांग 10.8, पालमपुर 16.5, सोलन 18.4, मनाली 15.6, कांगड़ा 18.7, मंडी 19.1, बिलासपुर 21.0, हमीरपुर 21.4, चंबा 19.7, डलहौजी 12.2 और कुफरी 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।
सोमवार को ऊना 34.4, भुंतर 31.8, बिलासपुर 31.0, सुंदनरनगर 31.0, चंबा 30.2, कांगड़ा 30.5, हमीरपुर 29.8, सोलन 29.2, नाहन 27.3, धर्मशाला 26.2, कल्पा 23.4, शिमला 24.0, केलांग 22.5 और डलहौजी 19.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।
हिमाचल प्रदेश में अगस्त के महीने में प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन ने खूब तबाही मचाई। इस दौरान आपदा संबंधी नौ घटनाएं सामने आईं जिससे जानमाल को व्यापक नुकसान हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ोंमें इसका खुलासा हुआ है। प्रदेश में अगस्त के दौरान किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और सोलन में पांच जगह भूस्खलन की घटनाएं हुईं। जबकि कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में बाढ़ आई। तीन अगस्त को सोलन के कसौली, नौ को किन्नौर के पागल नाला, 11 को किन्नौर के निगुलसरी, 25 को लाहौल-स्पीति के कौरिक-काजा और 27 अगस्त को कुल्लू के अमर बाग और निथर में भूस्खलन की घटनाएं हुईं। सात अगस्त को लाहौल-स्पीति के मूरिंग, कवांग और कामरिंग नाला, 11 को किन्नौर के चारंग खड्ड, 27 अगस्त को कुल्लू के चक्की नाला रोड़ और लाहौल-स्पीति के शाकोली नाला (उदयपुर) में बाढ़ आई। निगुलसरी में भूस्खलन की चपेट में आने से 28 लोगों की मौत हो गई थी।



शिमला में न्यूनतम तापमान 15.0, सुंदरनगर 20.1, भुंतर 19.2, कल्पा 10.8, धर्मशाला 18.0, ऊना 22.6, नाहन 22.3, केलांग 10.8, पालमपुर 16.5, सोलन 18.4, मनाली 15.6, कांगड़ा 18.7, मंडी 19.1, बिलासपुर 21.0, हमीरपुर 21.4, चंबा 19.7, डलहौजी 12.2 और कुफरी 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।
