चीफ सेक्रेटरी के लिए वरिष्ठ नौकरशाहों में लॉबिंग शुरू, CM के प्रधान सचिव का पद भी खाली
प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद नौकरशाही में दो प्रमुख पदों के लिए वरिष्ठ IAS अधिकारियों के बीच लॉबिंग तेज हो गई है। मंगलवार को प्रमुख सचिव आरडी धीमान को मुख्य सूचना आयुक्त बनाए जाने से चीफ सेक्रेटरी बनने के लिए कई वरिष्ठ नौकरशाह अपनी गोटियां फिट कर रहे है। वहीं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव रहे सुभाशीष पांडा के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से इस महत्वपूर्ण पद के लिए भी नौकरशाह सक्रिय हो गए है। मगर सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू इस मामले में जल्दबाजी में नहीं दिखते। उसका सबसे बड़ा कारण पिछली सरकार के समय पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नौकरशाही पर लगाम कसने में विफल रहे। पूरे कार्यकाल के दौरान उन पर नौकरशाही के हावी रहने के आरोप लगते रहे। कई बार महत्वपूर्ण फैसलों को लेकर सरकार पर उन्हें पलटने के आरोप भी लगते रहे।
नए सीएम सुक्खू नहीं चाहते कि इस प्रकार की गलती वो भी दोहराएं। इसलिए इन दोनों महत्वपूर्ण पदों के लिए अभी काफी सोच-विचार कर इनकी तैनाती होगी। फ़िलहाल मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव पद के लिए हिमाचल से सम्बन्ध रखने वाले वरिष्ठ नौकरशाह ओंकार शर्मा का दावा सबसे मजबूत माना जा रहा है। ओंकार शर्मा प्रदेश के चंबा जिले के रहने वाले है। वह सिरमौर व मंडी के डीसी भी रहे है। डिवीजनल कमिश्नर के रूप में भी उनका अनुभव काफी ज्यादा है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो ओंकार शर्मा का मुख्यमंत्री का प्रधान सचिव बनना लगभग तय माना जा रहा है।
Video Player
00:00
00:00