चिड़गांव में खाई में गिरी कार,दो की मौ..त
रोहड़ू उपमण्डल के चिड़गांव थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक कार हादसे का शिकार हुई। चिड़गांव के अंतर्गत टिक्करी शिलादेश सडक मार्ग पर गड़सारी के समीप एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार में दो युवक सवार थे और इनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।मृतकों की पहचान शांता कुमार (35) पुत्र रतन चंद और रोशन नाथ (30) पुत्र सालपुर के रूप में हुई है। ये दोनों थलातर गांव के रहने वाले थे। मृतक शांता कुमार जल शक्ति विभाग में कार्यरत था। जबकि रोशन नाथ खेती बाड़ी का काम करता था। कार को शांता कुमार चला रहा था।
पुलिस के मुताबिक हादसा उस समय पेश आया ज़ब ये दोनों युवक घर वापस जा रहे थे। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर खाई में जा गिरी। इस हादसे से इलाके में मातम पसर गया। स्थानीय लोगों व पुलिस की टीम ने देर शाम शवों को खाई से बाहर निकाला। शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।