Third Eye Today News

चिट्टा तस्करों के विरुद्ध सोलन पुलिस द्वारा निरन्तर की जा रही कार्यवाही

Spread the love

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चिट्टा तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रदेशव्यापी अभियान के अंतर्गत सोलन पुलिस द्वारा निरन्तर कार्यवाही की जा रही है I नशा तस्करी के कारोबार में संलिप्त आदतन अपराधियों पर लगातार कड़ी नजर राखी जा रही है जो इसी कड़ी में जिला पुलिस द्वारा चिट्टा तस्करी में संलिप्त रहे चार आदतन अपराधियों अंकुश ठाकुर पुत्र स्व०शिव सिंह निवासी गाँव सिरीनगर, डाकखाना व तहसील कंडाघाट जिला सोलन हि०प्र० उम्र 36 वर्ष, नरेश कुमार उर्फ़ निशु पुत्र श्री राजेंदर ठाकुर निवासी गाँव सिरीनगर डाकखाना व तहसील कंडाघाट जिला सोलन हि०प्र० उम्र 37 वर्ष, दीपक कुमार उर्फ़ हनी पुत्र स्व० श्री हरबंस लाल निवासी गाँव धार के बेड समीप सनातन धर्म मंदिर धर्मपुर, डाकखाना धर्मपुर तहसील कसौली जिला सोलन हि०प्र० उम्र 40 वर्ष व विकास उर्फ़ खौला पुत्र पुत्र श्री शेर सिंह निवासी गाँव बेर गाँव डाकखाना चंबाघाट तहसील व जिला सोलन के सन्दर्भ में हिमाचल प्रदेश सरकार से PIT NDPS Act 1988 (Prevention of Illicit Traffic in Narcotic Drugs & Psychotropic Substances) के प्रावधानों के अनुसार निवारक हिरासत में रखने के आदेश पर इनको तीन तीन महीनो के लिए जिला कारागार में रखने के लिए जिला पुलिस टीमो द्वारा उक्त चारो आरोपियों को दिनाकं 07-12-2025 को हिरासत में लेकर जिला कारागार सोलन में आगामी 03 महीने के लिए भेजा गया I इन आदतन आरोपियों में 02 पुलिस थाना कंडाघाट,01 सदर सोलन व 01पुलिस थाना धर्मपुर के है I
जिला सोलन पुलिस की आदतन अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही में अभी तक मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले कुल 10 आदतन अपराधियों के विरुध धारा 3(1) PIT NDPS Act 1988 के अंतर्गत कार्यवाही करके जेल भेजा गया है I इस संदर्भ में जिला पुलिस द्वारा आदतन अपराधियों की निवारक हिरासत की प्रक्रिया भविष्य में भी जारी रहेगी i

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक