चिंतपूर्णी की सड़कों पर जल्द दौड़ेंगे इलैक्ट्रिक वाहन…
उत्तरी भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं को सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए मंदिर न्यास और जिला प्रशासन द्वारा कमर कस ली गई है। प्रदेश सरकार चिंतपूर्णी में धार्मिक एवं सांस्कृतिक म्यूजियम को हरी झंडी देने के बाद अब प्रशासन ने चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं को पैदल चलने की समस्या और गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए इलैक्ट्रिक वाहन चलाने का निर्णय लिया है। इलैक्ट्रिक वाहन चलाने की योजना को शुरू करने से पहले प्रशासन द्वारा इसका ट्रायल किया गया और इस दौरान एसडीएम अंब डॉ. मदन कुमार सहित मंदिर न्यास के अधिकारी भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि श्रद्धालुओं को चिंतपूर्णी बस स्टैंड से मंदिर परिसर तक पैदल ही पहुंचना पड़ता है।फिलहाल श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए प्रशासन द्वारा कुछ वाहनों को माई दास सदन से मंदिर परिसर तक ले जाने के लिए कुछ टैक्सियों को परमिट जारी किये गए है। लेकिन चिंतपूर्णी क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा और क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त करने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा इलैक्ट्रिक वाहन चलाने की योजना तैयार की है।









