चंबा में दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत दो घायल

Spread the love

Chamba Car Accident News: Car Falls Into Gorge Two Killed One Injured - चंबा में दर्दनाक हादसा: 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, सैनिक समेत दो की मौत, चार घायल -

हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। इस हादसे में एक की मौके पर मौत बताई जा रही है। वहीं दो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। हादसा चंबा जुम्महार मार्ग पर लुड्डू के समीप पेश आया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। और घायलों को उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया है। जहां पर उपचार दिया जा रहा है। जिनमें एक की हालात गंभीर बताई जा रही है। हादसा इतना दर्दनाक था कि कार के परखच्चे उड़ गए है। फिलहाल हादसे के कारणों की कोई जानकारी नहीं है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए  चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया है।

मिली जानकारी के मुताबिक तीन लोग एक कार में सवार होकर जुम्माहर से चंबा की ओर आ रहे थे। लुड्डू के सीमप पहुंचते ही कार हादसे की शिकार हो गई। हादसे के बाद स्थानीये लोगों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो गंभीर रूप से घायल थे। उन्होंने तुरंत पुलिस व 108 एंबुलेंस को सूचित कर दिया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हुई है। खबर की पुष्टि पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम घटना स्थल का जायजा ले रही है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक