चंबा में कुदरत का कहर: बादल फटने से पुल बहा, चार पंचायतों का टूटा संपर्क
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में कुदरत ने एक बार फिर कहर बरपाया है। चुराह उपमंडल के नकरोड़-चांजू मार्ग पर बघेईगढ़ नाले में बादल फटने से क्षेत्र में भारी तबाही मच गई। अचानक आए तेज पानी के बहाव में पुल पूरी तरह बह गया, जिससे ग्राम पंचायत चरड़ा, चांजू, देहरा और बघेईगढ़ का सड़क संपर्क पूरी तरह से कट गया है।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, नाले में पानी का स्तर रातोंरात अचानक बढ़ गया और देखते ही देखते पुल पानी में समा गया। इस आपदा के चलते ग्रामीणों का अन्य क्षेत्रों से संपर्क पूरी तरह टूट चुका है। सड़कों के क्षतिग्रस्त होने से न तो वाहनों की आवाजाही संभव है और न ही आपातकालीन सेवाएं तत्काल पहुंच सकती हैं।
गनीमत रही कि इस घटना में अब तक किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। हालांकि, ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है और लोग अपने स्तर पर सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन से लगातार संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द राहत और बचाव कार्य शुरू हो सके।प्रशासन से अपील की जा रही है कि इस गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत प्रभावी कदम उठाए जाएं। सड़क संपर्क बहाल करने के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार किए जाएं ताकि आवश्यक सामग्री और सहायता गांवों तक पहुंचाई जा सके।
इस संकट की घड़ी में स्थानीय लोग एक-दूसरे का सहारा बन रहे हैं और ईश्वर से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना कर रहे हैं। प्रशासन की त्वरित कार्रवाई इन गांवों के लिए इस समय सबसे बड़ी आवश्यकता है।