चंबा का ऐतिहासिक मिंजर मेला आज से शुरू ,राज्यपाल ने किया मेले का शुभारम्भ
हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल सर्व प्रथम अखंडचंडी पैलेस रघुबीर जी महाराज के चरणों में नमन करने के बाद, सबसे प्राचीन 13,सौ वर्ष प्राचीन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में जाकर शीश नवाया,और भगवान श्री लक्ष्मी नारायण जी को मिंजर अर्पित की तदोपश्चात राज्यपाल चंबा के ऐतिहासिक चौगान में पहुंचकर मिंजर मेले के राजस्वी ध्वज को फहराकर मिंजर मेले का आगाज किया।
इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि मैं अपने आपको बहुत सौभाग्यशाली समझता हूं कि मैं आज तीसरी बार इस देव भूमि चंबा में पहुंचा हूं और मिंजर का उद्घाटन कर रहा हूं। उन्होंने कहा भगवान श्री लक्ष्मी नारायण की अपरम्पार कृपा रही की हमारे चंबा जिला से संबंध रखने वाले जोकि हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष भी है वह इन तीनों मर्तवा मिंजर मेले में मेरे साथ रहे। उन्होंने मिर्जा परिवार के उन बारिशों का भी जिक्र किया जिनका सीधा सीधा संबंध मिंजर से है, उनको बधाई के साथ सम्मान के तौर पर चंबा का सोल, और चंबा की टोपी पहनाकर इजाज मिराज को सम्मानित भी किया।
महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि चंबा से लोगों को बहुत कुछ सीखना चाहिए,समाज में किस प्रकार से सौहार्द रहता है, यह निश्चित रूप से चंबा इस बात का संदेश देता है कि और इस नाते प्रफुलित हूं कि श्री लक्ष्मी नारायण भगवान सबके ऊपर अपनी कृपा बरसाते रहे।
इस मौके पर महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के साथ उनकी धर्मपत्नी, हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, चुराह विधानसभा के विधायक हंसराज, चंबा सदर के विधायक नीरज नय्यर, भरमौर विधानसभा के विधायक जनक राज, के इलावा कई गण मान्य लोग उपस्थित थे।