चंडीगढ़ MMS मामला, लड़की से अब तक 12 वीडियो रिकवर
पुलिस ने आरोपी छात्रा से 12 वीडियो रिकवर किये, अभी यह आपत्तिजनक वीडियो छात्रा के ही बताए जा रहे है। आरोपी सन्नी और रंकज वर्मा आरोपी लड़की को उसकी आपत्तिजनक वीडियो को लेकर अन्य लड़कियों की वीडियो बनाने को लेकर ब्लैकमेल कर रहे थें। आरोपियों के फ़ोन से दिल्ली, मुम्बई और गुजरात में लगातार कॉल की गई। इस पूरे स्कैंडल में एक और संदिग्ध मोहित की भी एंट्री हुई है, जो आरोपी लड़की से चैट कर रहा था। मोहाली पुलिस सन्नी और रंकज को लेकर शिमला पहुंच गई है, अन्य गैजेट्स की तलाशी ली जा रही है।



