घर से स्कूल गया बेटा वापस नहीं लौटा, परिजनों ने पुलिस में की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज़
जिला सोलन के पुलिस थाना कुनिहार के अंतर्गत एक युवक की गुमशुदी का मामला सामने आया है। शेर सिंह निवासी गांव काटल तहसील अर्की जिला सोलन ने शिकायत दर्ज़ करवाई है कि उनका बेटा नीरज कुमार जिसकी उम्र 17 साल है कुनिहार स्कूल में पढ़ता है 16 फरवरी को घर से स्कूल गया। लेकिन स्कूल से घर नहीं पहुंचा। पहले तो परिजनों ने सोचा कि बेटा शादी में गया होगा। लेकिन काफी समय बीतने पर नीरज को ढूंढा गया, पर वह नहीं मिला। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज़ करवाई। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज़ कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।