घर के निर्माण में हो रहा था सरकारी सीमेंट का इस्तेमाल विजिलेंस की दबिश

Spread the love

विजिलेंस ने चाय की दुकान करने वाले व्यक्ति के घर से पकड़ा सरकारी सीमेंट -  Vigilance Procured Goverment Cement From The House Of Chaywala

बिलासपुर जनपद में विजिलेंस की टीम ने व्यक्ति के घर से सरकारी सीमेंट बरामद किया है। जानकारी के अनुसार जिला बिलासपुर के सदर विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत हरनोडा में विजिलेंस  द्वारा यह एक्शन लिया गया। 

शिकायत मिली थी कि राजकुमार पुत्र भगतराम निवासी गांव नैहर, डाकघर हरनोड़ा, तहसील सदर, जिला बिलासपुर अपने घर पर सरकारी सीमेंट का इस्तेमाल कर रहा है। राजकुमार हरनोड़ा में ही चाय की दुकान करता है।

विजिलेंस की टीम को घर के निर्माण पर इस्तेमाल हो रही एसीसी सरकारी सीमेंट की 34 बोरियां भरी हुई, एक बोरी सीमेंट एसीसी जिसमें 1/4 भाग सीमेंट था व 10 बोरियां खाली बरामद की है। सरकारी सीमेंट रखने व भवन निर्माण कार्य में इस्तेमाल करने पर राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो थाना बिलासपुर ने  राजकुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि विजिलेंस की डीएसपी संजय कुमार ने की है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक