ग्राम पंचायत कोरो कैंथरी व चेवा के ग्रामीणों ने IPH व HRTC विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन
ग्राम पंचायत कोरो कैंथरी और चेवा के ग्रामीणों ने एनजीओ महिला मंडल काना, महिला मंडल कैंथरी, महिला मंडल कोरो, महिला मंडल खिलजासडी के सहयोग से आईपीएच और एचआरटीसी विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का मुख्य कारण क्षेत्र में जल आपूर्ति और परिवहन सेवाओं की समस्याएँ थीं।धरना प्रदर्शन के दौरान आईपीएच और एचआरटीसी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मांगों को सुना। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि कुछ प्रमुख समस्याओं का समाधान तत्काल किया जाएगा। इसके तहत बस सेवा आज से सुचारू रूप से संचालित की जाएगी। वहीं, आईपीएच विभाग की कैंथरी जल योजना भी आज से शुरू होगी, और पानी की कमी होने पर टैंकरों की व्यवस्था की जाएगी।