गौवंश हत्या वारदात में दो गिरफ्तार, हिमाचल-उत्तराखंड पुलिस का चल रहा ज्वाइंट ऑपरेशन
हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा पर गौवंश की हत्या की वारदात में पांवटा की पुरुवाला पुलिस ने दो आरोपियों को बीती देर रात गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपियों की इस अपराध में संलिप्तता से जुड़ी इंटेल (intel) मिली थी। बताया जा रहा है कि आरोपी मानपुर देवड़ा पंचायत के ही रहने वाले हैं। इस घटना में उत्तराखंड पुलिस (Uttrakhand Police) भी आरोपियों की गिरफ्तारी करने की कोशिश में जुटी हुई है।जानकारी ये भी है कि उत्तराखंड पुलिस ने भी कुछ गिरफ्तारियां की हैं, जिसका खुलासा आज शाम देहरादून के एसएसपी (SSP Dehradun) व सिरमौर के पुलिस अधीक्षक की संयुक्त पत्रकार वार्ता में हो सकता है।
बता दें कि जिस जगह पर गौवंश के अवशेष बरामद किए गए थे, वो क्षेत्र उत्तराखंड की सीमा में है। स्थानीय पुलिस ने मामले के उग्र रूप धारण करने से पहले ही अधिकार क्षेत्र की सीमा को लेकर निशानदेही करवा ली थी। आपको बता दें कि इस संवेदनशील मामले में उत्तराखंड की हर्बटपुर पुलिस के साथ-साथ हिमाचल की पुरुवाला पुलिस ने अलग-अलग मामले दर्ज किए थे।
सूत्रों का ये भी कहना है कि संवेदनशील मामले (Sensative case) में दोनों राज्यों की पुलिस लगातार संपर्क में है, ताकि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले को शांत किया जा सके।