गहरी खाई में गिरी कार, मां-बेटी समेत चार की मौ..त
राजधानी में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है, जिसमें मां-बेटी समेत चार की मौत हो गई है। हादसा बालूगंज थाना क्षेत्र के तहत शोघी पुलिस चौकी के अंतर्गत आनंदपुर-मैहली मार्ग पर लालपानी पुल के पास हुआ। पुलिस के अनुसार, एक कार (HP 07D 1154) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान कार चालक जय सिंह नेगी (40) पुत्र पद्म नेगी, निवासी संजौली, रूपा सूर्यवंशी (45) पत्नी भगवान दास, उनकी 14 वर्षीय बेटी प्रगति और 10 वर्षीय मुकुल पुत्र हेतराम, निवासी नवबहार, शिमला के रूप में हुई है। मृतकों में तीन एक ही परिवार के सदस्य और एक पड़ोसी था। दुर्घटना मंगलवार देर रात उस समय हुई जब कार लालपानी पुल के पास पहुंची। अचानक वाहन चालक का कार से नियंत्रण हट गया और कार गहरी खाई में जा गिरी। रात का समय होने के कारण दुर्घटना के तुरंत बाद कोई मदद नहीं मिल सकी।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। बचाव दल ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और शवों को खाई से बाहर निकाला। अंधेरा होने के कारण राहत कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) अस्पताल ले जाया गया है।