Third Eye Today News

गहरी खाई में गिरी कार, मां-बेटी समेत चार की मौ..त

Spread the love

राजधानी में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है, जिसमें मां-बेटी समेत चार की मौत हो गई है। हादसा बालूगंज थाना क्षेत्र के तहत शोघी पुलिस चौकी के अंतर्गत आनंदपुर-मैहली मार्ग पर लालपानी पुल के पास हुआ। पुलिस के अनुसार, एक कार (HP 07D 1154) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान कार चालक जय सिंह नेगी (40) पुत्र पद्म नेगी, निवासी संजौली, रूपा सूर्यवंशी (45) पत्नी भगवान दास, उनकी 14 वर्षीय बेटी प्रगति और 10 वर्षीय मुकुल पुत्र हेतराम, निवासी नवबहार, शिमला के रूप में हुई है। मृतकों में तीन एक ही परिवार के सदस्य और एक पड़ोसी था। दुर्घटना मंगलवार देर रात उस समय हुई जब कार लालपानी पुल के पास पहुंची। अचानक वाहन चालक का कार से नियंत्रण हट गया और कार गहरी खाई में जा गिरी। रात का समय होने के कारण दुर्घटना के तुरंत बाद कोई मदद नहीं मिल सकी।

 हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। बचाव दल ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और शवों को खाई से बाहर निकाला। अंधेरा होने के कारण राहत कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) अस्पताल ले जाया गया है।

 

    शिमला पुलिस के एक अधिकारी  ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी अस्पताल भेजा गया है। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। बालूगंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। इस दर्दनाक हादसे से मृतकों के परिवारों में मातम पसर गया है। अचानक हुए इस हादसे से स्थानीय लोग भी स्तब्ध हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक