क्रिकेट गेंद हुई स्मार्ट, अब चिप बताएगा डेटा
टेक्नोलॉजी के जमाने में अब क्रिकेट बॉल भी अडवांस होने जा रही है। बल्ले में सेंसर लगाने के बाद अब गेंद भी स्मार्ट आने वाले हैं। जिसमें माइक्रोचिप लगी होगी।इस नई तकनीक को ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी20 बिन ब्लाश लीग में इस्तेमाल किया जाएगा जिसमें यह बॉल सभी को अपनी तरफ आकर्षित करेगी। यह गेंद दिखने में कूकाबुरा की पुरानी गेंद जैसी ही है और उसी की तरह मूव भी करती है, लेकिन इसमें जो खास बात है, वो यह है कि गेंद फेंकते समय ही चिप की मदद से डेटा मिल जाएगा। इसमें लगी चिप उसकी स्पीड, प्री बाउंस और पोस्ट बाउंस भी बता देगी। जिसमें रिलीज़ पॉइंट पर स्पीड मेट्रिक्स, प्री-बाउंस और पोस्ट-बाउंस शामिल हैं, जबकि उपरोक्त बिंदुओं पर गेंद के रिवॉल्यूशन की भी गणना की जाती है। क्रिकेट के मैदान पर ऐसी स्मार्ट बॉल आने के बाद अंपायर्स को रिव्यू सिस्टम में भी मदद मिलेगी। खासतौर पर डिसीजन रिव्यू सिस्टम में जो संदिग्ध परिस्थितियों या बैट-पैड के उदाहरणों में गेंद के प्रभाव बिंदुओं को निर्धारित कर सकता है।