कोलकाता में जूनियर डॉक्टर से गैंगरेप मामला…पीड़िता के टीचर का बड़ा दावा

Spread the love

कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हो चुके हैं. अब इस मामले में मृतक डॉक्टर के पार्ट टाइम टीचर रहे डॉक्टर राजा धर ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि परिस्थितिजन्य साक्ष्यों से पता चलता है कि जूनियर डॉक्टर के साथ गैंगरेप हुआ है.

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले में अभी तक कई चौंकाने वाले खुलासे हो चुके हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि रेप करने के साथ ही गला दबाकर डॉक्टर की हत्या की गई थी. जननांगों में 150 ग्राम सीमेन पाया गया है. जो कि एक व्यक्ति का नहीं हो सकता. अब इस मामले में मृतक डॉक्टर के पार्ट टाइम टीचर रहे डॉ. राजा धर ने बड़ा दावा किया है.

डॉक्टर राजा धर कहते हैं, परिस्थितिजन्य साक्ष्यों से पता चलता है कि जूनियर डॉक्टर के साथ गैंगरेप हुआ है. इस अपराध में कई लोग शामिल थे. राजा धर पल्मोनोलॉजिस्ट (Pulmonologist) डॉक्टर हैं. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि गैंगरेप की संभावना अधिक है.

हो सकता है कि वो कोई खुलासा करने जा रही हो

उन्होंने कहा कि इस केस में 2 से अधिक लोग शामिल रहे हैं. ऐसा हो सकता है कि जूनियर डॉक्टर को किसी विसंगति के बारे में पता चला हो, जिसका वो पर्दाफाश करने जा रही हो. राजा धर का दावा है कि उसे (जूनियर डॉक्टर) प्रताड़ित किया गया. वो साहसी महिला थी. पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है, वो अकेले उसे कंट्रोल नहीं कर सकता.

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक

00:13