कोरोना से संक्रमित शांता कुमार को मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल किया गया शिफ्ट
हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार को उनके बेटे के साथ पालमपुर से मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि उनके बेटे को सामान्य बुखार है, जबकि शांता कुमार की स्थिति सामान्य है। बता दे शांता कुमार और उनके परिवार की शुक्रवार को कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई थी। जिसके बाद पूरा परिवार टांडा मेडिकल कॉलेज में आइसोलेटिड था। वहीं मंगलवार सुबह शांता कुमार की धर्मपत्नी संतोष सैलजा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

