कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी छुपाई, महिला सहित पूरे परिवार पर FIR

जोगिंदरनगर पुलिस ने कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट छिपाने पर एक महिला सहित पूरे परिवार के ऊपर धारा 307,270,34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। पिछले रोज दिल्ली से अपने परिवार के साथ जोगिंद्रनगर पहुंचे परिवार के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया है। मामला लडभड़ोल के दलेड गांव से है। जानकारी के मुताबिक 15 जून सुबह ही महिला अपने पति और बच्चों के साथ टैक्सी में जोगिंद्रनगर पहुंची थी। इन्हें संस्थागत क्वारंटीन में रखा गया था।
महिला का सैंपल दिल्ली में 13 जून को लिया गया था, लेकिन जोगिंद्रनगर पहुंचने पर पति ने सोमवार दोपहर को कोरोना सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव होने की सूचना दी। उपमंडल अधिकारी नागरिक अमित मेहरा ने बताया कि पॉजिटिव होने के बावजूद भी अपनी रिपोर्ट प्रशासन के साथ शेयर न करने पर पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है।वहीं, एसडीम अमित मेहरा ने लोगों से भी यह आह्वान किया कि पॉजिटिव होना कोई खतरे वाली बात नहीं है, लेकिन पॉजिटिव होने की बात छिपाना खुद को व अन्य लोगों को खतरे में डालने के बराबर है।

