कोटखाई में फॉर्च्यूनर हादसे का शिकार, दो की मौत
कोटखाई के क्यारवी पंचायत में बगाल नामक स्थान के समीप शेलापानी स्थान पर पिछली रात समय 11:20 बजे एक फॉर्च्यूनर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें 3 लोग सवार थे, दो की मौके पर मौत हो गई है।
गाड़ी नंबर एचपी 07 3747 फॉर्च्यूनर गाड़ी थी। मृतक की पहचान नरेंद्र पूनटा उम्र 56 साल गांव बगाल वह राधा देवी उम्र 59 की मौके पर मौत हो गई है। तीनों लोग गांव बगाल के रहने वाले हैं। वह पदम सिंह पप्पा उमर 60 साल को उपचार के लिए आईजीएमसी रेफर किया गया है तीनो लोग शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी।पोस्टटमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।