महाराष्ट्र के अब केयरटेकर मुख्यमंत्री है फडणवीस
मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमने गांव और शहर में काफी विकास किया । उसके अलावा महाराष्ट्र में ओर भी समस्या बाकी है लेकिन मैंने जो भी काम किया वो दिखता है । यही कारण है लोगों ने लोकसभा व विधानसभा में हमे बहुमत दिया । भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है और हमारा मत प्रतिशत भी अच्छा रहा है । जो समर्थन हमे मिला उसके लिए जनता का आभार करता हूँ । उन्होनें कहा- थोड़ी सीटें कम मिली इसका अफसोस है । शिवसेना ने सरकार बनाने के लिए समर्थन किया था व लोगों ने हमे मिलकर सरकार बनाने के लिए बहुमत किया था । लेकिन अब शिवसेना ऐसा क्यो कर रही है व मीडिया में जो ऐसे बयान दे रही है कि ढाई साल की बात हुई थी लेकिन ऐसा कुछ भी नही है । एक बार इस बारे में बात जरूर हुई थी लेकिन वहीं पर इस बारे में वही बात खत्म हो गई थी । उन्होंने कहा कि मैंने खुद अमित शाह जी से इस बारे में बात की थी कहीं उन्होंने तो शिवसेना से आपने कोई वायदा नही किया लेकिन उन्होंने भी इस बात से इनकार किया ।
मेरे व उद्धव जी से बहुत अच्छे रिश्ते है व आगे भी रहेंगे । मैंने उन्हें कई बार फोन किया लेकिन उन्होंने मेरा फोन तक नही उठाया । दुख इस बात का है उन्होने मुझसे चर्चा तक नही करी जबकि कांग्रेस के साथ चर्चा करते रहे । जबकि शरद पवार ने भी बोला था कि लोगों ने उन्हें विपक्ष में बैठने का मौका दिया लेकिन फिर भी उन्होंने कांग्रेस से बातचीत रखी ।
उन्होंने कहा कि शिवसेना के कुछ नेता मीडिया का सहारा लेकर गलत बयान दे रहे थे । कभी मीडिया में बयान देने से सरकार नही बनती । हम कभी भी शिवसेना के खिलाफ कोई भी बयान नही देंगे क्योकि हम बाला साहिब के।खिलाफ़ सोच भी नही सकते यहीं नही उद्धव ठाकरे के बारे में भी गलत नही सोच सकते । हमने साथ काम किया है लेकिन शिवसेना ने हमारे प्रधानमंत्री तक के खिलाफ बयान दिए लेकिन फिर भी हम मर्यादित रहे । जैसी भाषा शिवसेना ने हमारे बारे में बाते कही ऐसी बात तो कभी विपक्ष ने भी नही करी । आज कल किसानों की फसलें खराब हो रही है सरकार बन जानी चाहिये थी ताकि उनकी फसलें खराब नही होती ।
केयरटेकर मुख्यमंत्री बने रहने को राज्यपाल ने कहा है जब तक कि सरकार नही बन जाती । मेरा प्रयास रहेगा कि राष्ट्रपति शासन लागू ना हो और जरूर जल्द कोई सरकार बने । जो विधायक खरीदने के आरोप लग रहे है उसका एक भी प्रमाण लेकर आएंगे । जब भी भाजपा की सरकार बनेगी बिना खरीद फरोख्त के सरकार बनेगी । जब भी सरकार बनेगी वो भाजपा की ही होगी । चाहे वो अगर 6 माह बाद भी बने । इतने दिन जो सरकार नही बनी उसके लिए माफी ।