केजरीवाल की घर-घर राशन योजना पर केंद्र ने लगाई रोक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा शुरू की गई ‘ घर-घर राशन योजना’ को केंद्र सरकार ने रोक लगा दी है। केंद्र ने इसके पीछे तर्क दिया गया कि राशन वितरण राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत किया जाता है। यह योजना 25 मार्च से दिल्ली में शुरू होने वाली थी केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के खाद्य आपूर्ति सचिव को एक चिट्ठी लिखकर कहा है कि इस योजना को शुरू न किया जाए। केंद्र ने इसके पीछे फूड सिक्योरिटी एक्ट का हवाला दिया है। केंद्र सरकार के मुताबिक, ‘फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत केंद्र सरकार राशन देती है इसलिए इस योजना में दिल्ली सरकार बदलाव ना करे। वहीं आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर पूछा मोदी सरकार राशन माफिया खत्म करने के खिलाफ क्यों है? दरअसल गणतंत्र दिवस के मौके पर आम आदमी पार्टी सरकार ने ऐलान किया था कि मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना के तहत लाभार्थियों को घर बैठे राशन का लाभ मिल सकेगा। शुरुआत के लिए 100 घरों को चिन्हित किया गया था।