केंद्र से मिलने वाली 152 करोड़ की राशि में पंडोह पुल का निर्माण भी शामिल

Spread the love

भारी बारिश के कारण टूटे पंडोह के 100 साल पुराने लाल पुल के स्थान पर जल्द ही नए पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार केंद्र से मिलने वाली 152 करोड़ की धनराशि का इंतजार कर रहे है। यह जानकारी लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज पंडोह में पत्रकारों के सवालों के जबाव में दी। विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि जो भी पुल टूटे हैं उनका निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवाया जा रहा है। आपदा के समय केंद्रीय मंत्री नीतिन गड़करी ने यहां आकर सेतू योजना के तहत बह गए पुलों को बनाने की बात कही थी।  हाल ही में दिल्ली में उनसे मुलाकात हुई है और उन्होंने प्रदेश को 152 करोड़ की राशि जारी करने की स्वीकृति प्रदान की है। जैसे ही यह राशि प्रदेश को प्राप्त होगी तो उसमें पंडोह के पुल के निर्माण कार्य को भी शुरू करवा दिया जाएगा। इसके लिए विभाग ने डीपीआर बनाकर भेज दी है। उन्होंने बताया कि सभी क्षतिग्रस्त पुलों का निर्माण विभाग द्वारा करवाया जा रहा है। जहां पुलों के निर्माण की सबसे ज्यादा जरूरत थी वहां पर प्राथमिकता के आधार पर वैली ब्रिज बनाए गए हैं। बता दें कि पंडोह का 100 साल पुराना लाल पुल टूटने के कारण द्रंग क्षेत्र की एक दर्जन पंचायतों का नेशनल हाईवे के साथ सीधा संपर्क कट गया है। अब यहां के लोगों को पंडोह बाजार आने के लिए 5 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है। इस कारण पंडोह बाजार की आर्थिकी पर भी विपरित प्रभाव पड़ रहा है। पंडोह और द्रंग के लोग लंबे समय से इस पुल के बनने का इंतजार कर रहे हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक