कुल्लू में गिरा 1970 के दशक में बना पुल, NH-305 पर वाहनों की आवाजाही ठप
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के बंजार उपमंडल में शुक्रवार देर रात 3:30 बजे एक बड़ा हादसा हुआ, जब मैंगलोर के समीप नेशनल हाईवे-305 पर बना पुल भरभराकर टूट गया। पुल से गुजर रहा सीमेंट से लदा एक 10 पहियों वाला ट्रक अचानक टूटे पुल के साथ नदी में जा गिरा। गनीमत रही कि ट्रक चालक को स्थानीय लोगों ने समय रहते बाहर निकाल लिया और अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुल टूटने के चलते इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। सैकड़ों वाहन हाईवे के दोनों ओर फंसे हुए हैं, जिससे बंजार घाटी की संपर्क व्यवस्था ठप हो गई है। यह मार्ग औट, आनी, लूहरी और रामपुर जैसे इलाकों को जोड़ता है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह पुल 1970 के दशक में बना था और अब अपनी उम्र पूरी कर चुका था। लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने हादसे के बाद तत्काल बैली ब्रिज बनाने की घोषणा की है, ताकि अस्थायी रूप से यातायात बहाल किया जा सके।