Third Eye Today News

कुल्लू में गिरा 1970 के दशक में बना पुल, NH-305 पर वाहनों की आवाजाही ठप

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के बंजार उपमंडल में शुक्रवार देर रात 3:30 बजे एक बड़ा हादसा हुआ, जब मैंगलोर के समीप नेशनल हाईवे-305 पर बना पुल भरभराकर टूट गया। पुल से गुजर रहा सीमेंट से लदा एक 10 पहियों वाला ट्रक अचानक टूटे पुल के साथ नदी में जा गिरा। गनीमत रही कि ट्रक चालक को स्थानीय लोगों ने समय रहते बाहर निकाल लिया और अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुल टूटने के चलते इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। सैकड़ों वाहन हाईवे के दोनों ओर फंसे हुए हैं, जिससे बंजार घाटी की संपर्क व्यवस्था ठप हो गई है। यह मार्ग औट, आनी, लूहरी और रामपुर जैसे इलाकों को जोड़ता है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह पुल 1970 के दशक में बना था और अब अपनी उम्र पूरी कर चुका था। लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने हादसे के बाद तत्काल बैली ब्रिज बनाने की घोषणा की है, ताकि अस्थायी रूप से यातायात बहाल किया जा सके।

 

एसडीओ एनएच-305 टहल सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि बंजार पुलिस की टीम मौके पर तैनात है और ट्रैफिक को नियंत्रित करने के साथ ही वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था पर काम शुरू कर दिया गया है। प्रशासन भी स्थिति को सामान्य करने में जुटा हुआ है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक