कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत, हादसे में दो युवकों की मौत
जिला सोलन के मानपुरा के तहत आने वाले हररायपुर में एक दर्दनाक हादसा पेश आया। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक और गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीं पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया और मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कार गलत दिशा में आकर मोटरसाइकिल से टकरा गई। टक्कर लगते ही मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक नीचे गिर गए। हादसे में एक युवक ने तो मौके पर दम तोड़ दिया जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ा ।हादसे का पता चलते ही दोनों युवकों के घर मातम पसर गया।
उधर, डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों मृतको का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।