कार्यसमिति की अहम बैठक; लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारी शुरु
यह बैठक न केवल भविष्य के कार्यक्रमों के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी अहम चर्चा होगी. लोकसभा चुनाव को भले ही एक साल से ज्यादा का वक्त हो, लेकिन हमेशा चुनावी मोड में रहने वाली भारतीय जनता पार्टी ने इसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं. हिमाचल प्रदेश में मोदी सरकार की नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने की रणनीति तैयार हो चुकी है. इस संदर्भ में 20 मई को शिमला में भाजपा कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है. यह बैठक होटल पीटर हॉफ में होगी. इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी का समस्त प्रदेश स्तरीय नेतृत्व मौजूद रहेगा.

