कंगना को लेकर RSS स्पष्ट करें अपनी स्थिति, क्या कर रहे हैं समर्थन

Spread the love

मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने आएसएस से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। सोमवार को मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने आरएसएस से इस बात को लेकर स्पष्टीकरण मांगा कि क्या आरएसएस भाजपा प्रत्याशी का समर्थन कर रही है या नहीं। उन्होंने कहा कि बीते दिनों में कंगना ने खान-पान को लेकर जो बातें कही थी आज उन पर आरएसएस का स्पष्टीकरण आना जरूरी है क्योंकि कंगना हिंदुत्व का झंडा लेकर चल रही हैं।

हालांकि उन्हें कंगना के खान-पान को लेकर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन आरएसएस विश्वव्यापी प्रतिष्ठित संगठन है और भाजपा उन्हीं का एक हिस्सा है। ऐसे में आरएसएस को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या आरएसएस ऐसे प्रत्याशी का समर्थन कर रही है या नहीं। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आरएसएस का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन भाजपा उन्हीं की विचारधारा से निकली हुई पार्टी है।

विक्रमादित्य सिंह ने कंगना द्वारा उन्हें और राहुल गांधी के लिए कह गए “शहजादे” शब्द को लेकर पूछे गए सवाल के जबाव में कहा कि कंगना क्या बोलती हैं, उससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन कंगना एक ऐसी भाषा का इस्तेमाल देवभूमि में आकर कर रही हैं, जिसे मुंबई में टपोरी कहा जाता है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ऐसी शब्दावली के लिए वे कंगना को सिर्फ नमस्कार ही करना चाहते हैं।

 विक्रमादित्य सिंह ने कंगना को मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर खुली बहस की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि कंगना अपना विजन स्पष्ट करें। मंडी के सेरी मंच पर मीडिया और बुद्धिजीवी वर्ग के समक्ष आकर मुझसे बहस और देश व प्रदेश के इतिहास पर खुली बहस करें। कंगना जिस भी क्षेत्र में जा रही हैं वहां परिधानों को इस तरह से बदल रही हैं जैसे मानों कि कोई फिल्म की शूटिंग चल रही हो। उन्होंने कहा कि उन्हें संस्कृति और सभ्यता की कोई जानकारी नहीं है। वह क्या कर रही हैं इसका जवाब उन्हें प्रदेश की प्रबुद्ध जनता देगी।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक

07:26