कंगना के बांद्रा स्थित ऑफिस पर चली BMC की JCB, एक्ट्रेस ने कहा- बाबर की सेना राम मंदिर गिरा रही
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत मुंबई के लिए रवाना हो चुकी है। पुलिस ने मुंबई हवाई अड्डे के बाहर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हैं। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमने किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए मुंबई एयरपोर्ट और उसके आसपास सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं। वहीं बीएमसी ने बांद्रा वेस्ट के पाली हिल रोड पर स्थित कंगना रनौत के दफ्तर के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। बीएमसी की टीम जेसीबी और मजदूरों के साथ कंगना के दफ्तर पहुंच गई है और अवैध निर्माण को तोड़ा जा रहा है। इस बीच कंगना ने बीएमसी की टीम को बाबर की सेना कहा है।
कंगना ने तोड़फोड़ की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि आज फिर इतिहास दोहराया जा रहा है। बाबर की सेना राम मंदिर गिरा रही है। कंगना ने लिखा कि मेरे लिए यह दफ्तर कोई इमारत नहीं बल्कि राम मंदिर है और यह मंदिर एक दिन फिर खड़ा होगा। बता दें केंद्र सरकार ने कंगना को Y कैटेगरी की सिक्योरिटी दी है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना द्वारा मुंबई पुलिस पर की गई टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ पार्टी शिवसेना और उनके बीच वाक् युद्ध जारी है।