ओलंपिक क्वालीफायर का पहला मैच हिमाचल के आशीष चौधरी ने 5-0 से जीता
हिमाचल के बॉक्सर आशीष चौधरी ने ओलंपिक के लिए अपनी राह आसान कर ली है। ओलंपिक क्वालीफायर के पहले मैच में आशीष चौधरी ने विरोधी खिलाड़ी को 5-0 से हराया। आशीष ने जार्डन के अमान में जारी ओलंपिक क्वालिफायर के पहले मैच में 75 किलोग्राम भार वर्ग में मैच जीत कर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए है। मंगलवार शाम हुए पहले मैच में आशीष चौधरी ने चीनी ताइपे के कान चिया वई को 5-0 से पराजित किया। भारतीय मुक्केबाज ने मुक्केबाजी रिंग में शानदार प्रदर्शन किया और चीनी ताइपे के मुक्केबाज को एकतरफा फैसले में पटखनी दी। आशीष चौधरी की ओलंपिक क्वालिफायर के लिए हुए पहले मैच में जीत से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। आशीष चौधरी ने इस जीत का श्रेय बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, प्रदेश बॉक्सिंग फेडरेशन, जिला खेल अधिकारी एवं कोच नरेश वर्मा व उनके परिजनों सहित मित्रों को दिया है। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सुंदरनगर में जन्मे आशीष चौधरी ने पुरुषों की 75 किलोग्राम (मिडिलवेट) श्रेणी के प्री-क्वार्टर फाइनल में किर्गिस्तान के चौथी वरीयता प्राप्त ओमुरबेक बेखिजित उलु को अपने पंच का दम दिखाएंगे।