ऑडियो वायरल मामला: निलंबित स्वास्थ्य निदेशक को कोर्ट से मिली जमानत
शिमला: कथित ऑडियो वायरल मामले में आरोपी निलंबित स्वास्थ्य निदेशक डॉ अजय कुमार गुप्ता को जमानत मिल गई है। जिला सत्र न्यायालय ने बेल एप्लिकेशन पर सुनवाई करते हुये सशर्त जमानत दे दी है। कोर्ट ने आरोपी डॉक्टर विजिलेन्स विभाग को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग में लाखों की लेनदेन का ऑडियो वायरल होने के बाद डॉ अजय को गिरफ्तार किया गया था। 5 दिन ज्यूड़ीशियल कस्टडी और 5 दिन की पुलिस रिमांड में रहने के बाद आज उन्हें को आज जमानत मिल गई।