एमएमयू कैंपस के लिए एचआरटीसी बस सेवा शुरू

आज एमएमयू कैंपस (बायपास गेट) और पुराना बस स्टैंड के बीच दिन में तीन बार एचआरटीसी बस सेवा शुरू की गई है। यह बस सेवा पुराना डीसी ऑफिस, रबोन, सामलेच, कुमारहट्टी होते हुए चलेगी। आज कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने हरी झंडी दिखाकर इस बस की शुरुआत किया।
यह बस सेवा मरीजों और कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत होगी, जिससे उन्हें आवागमन में आसानी होगी। समय-सारणी की विस्तृत जानकारी शीघ्र ही नोटिस के माध्यम से साझा की जाएगी।
इस अवसर पर कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आशीर्वाद से आज इस बस की शुरुआत की गई है उन्होंने इसके लिए सभी को बधाई थी व उम्मीद जताई कि यह बस सेवा क्षेत्र के लोगों के लिए एक वरदान साबित होगी।