एनओसी के लिए पंचायत सचिव मांग रहा था 12 हजार की रिश्वत, विजिलेंस ने रंगे हाथ पकड़ा
हिमाचल प्रदेश के ऊना में विजिलेंस की टीम ने एक पंचायत सचिव को मंगलवार को 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। विजिलेंस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार रोधी अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं, विजिलेंस की इस कार्रवाई से क्षेत्र हड़कंप मचा हुआ है।



