एक्साईज इंस्पेक्टर का पर्स हुआ चोरी

सोलन- पुराना बस स्टैंड के पास प्रेमजीज़ होटल में खाना खाने के लिए गई एक्साईज इंस्पेक्टर का पर्स चोरी हो गया। पर्स में 4500 रुपये कैश और जरूरी कागजात मौजूद थे। पूनम परमार बद्दी में एक्साईज इंस्पेक्टर तैनात है। पूनम अपनी माँ से मिलने बडु साहिब के पास लाना मछेर गाँव मे जा रही थी। उनकी माँ की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही थी । जिसके चलते आज वो अपने बेटे के साथ वहाँ जा रही थी। जैसे ही वो बद्दी से सोलन पहुंची तो पुराने बस अड्डे के पास प्रेमजीज़ होटल मे चली गई। होटल से खाना खाकर जब वह बाहर आई तो उन्हे अपने पर्स की याद आई। वह तुरंत उस जगह पर गई जहां पर बैठकर खाना खा रही थी। लेकिन जैसे ही वो वहां पहुंची तो वहां पर पर्स नहीं था। उसके बाद उसने होटल के मालिक से संपर्क किया पर पर्स का पता नहीं चला। होटल मे सीसीटीवी भी लगे हुए थे। उन्होने कैमरों को चेक किया लेकिन उन्हे तब ये जानकर हैरानी हुई कि जिस जगह पर बैठ कर उन्होने खाना खाया वहां पर कैमरे की नजर नहीं पड रही थी ।
पूनम परमार ने कहा कि पैसों से ज्यादा उन्हे कागजात की जरूरत है क्योकि उसमे उनके कुछ सरकारी व निजी दस्तावेज़ भी है जिसकी उन्हे जरूरत है । अगर हो सके तो उनके कागजातों को वापिस कर दे। गौरतलब है कि पूनम परमार सोलन कि जानी मानी अंतर्राष्ट्रीय धावक कल्पना परमार की बहन है ।

