
कालका-शिमला नेशनल हाइवे में सनवारा में पास रेलवे फाटक के पास मरीज को लेकर जा रही 108 एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 108 एंबुलेंस में सवार मरीज सहित डॉक्टर, नर्स और चालक को चोटें आई है। जबकि मरीज की मौत हो गई है । बताया जा रहा है कि एंबुलेंस की पंजाब रोडवेज की बस के साथ टक्कर हो गई। हादसे में डॉ प्रकाश, चालक दीप, नर्स निशा को चोट्टे आई । जबकि इस दुर्घटना मे एंबुलेंस मे ले जा रहे मरीज 68 वर्षीय रणवीर की मौत हो गई है। चालक दीप को एमएमयू अस्पताल मे ले जाने के बाद वहां से पीजीआई रैफर कर दिया गया है व डॉ प्रकाश को ईसीआई परवाणु मे इलाज के बाद पीजीआई रैफर कर दिया गया है । जबकि नर्स निशा को छुट्टी दे दी गई है ।