Third Eye Today News

उपायुक्त ने शांति निकेतन चिल्ड्रन होम सुबाथू के बच्चों को बेहतर प्रदर्शन के लिए किया सम्मानित

Spread the love

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने आज यहां बाल दिवस के अवसर पर शिमला में आयोजित ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट स्पोर्टस एण्ड कल्चरल मीट-2025’ में शांति निकेतन चिल्ड्रन होम सुबाथू के बच्चों द्वारा किए गए बेहतरीन प्रदर्शन को सराहा और शुभकामनाएं दी।
मनमोहन शर्मा ने इससे पूर्व शांति निकेतन चिल्ड्रन होम सुबाथू के बच्चों को सम्मानित भी किया।
उन्होंने कहा कि खेल युवाओं को शारीरिक रूप से मज़बूत करने के साथ-साथ मानसिक रूप से एकाग्र भी बनाता है। उन्होंने आशा जताई कि बच्चे भविष्य में खेल के माध्यम से क्षेत्र, प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे।
उपायुक्त ने बच्चों का आह्वान किया कि खेल को केवल मनोरंजन के रूप में न देखे बल्कि एक सीख की तरह अपनाए। खेलों से अनुशासन, आत्मविश्वास, नेतृत्व-कौशल, समस्या-समाधान, टीम-वर्क इत्यादि गुण सीखने को मिलते है। उन्होंने कहा कि अपना लक्षय निर्धारित करें और कठिन परिश्रम व दृढ़ निश्चय से उसकी ओर बढ़े।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत 6000 बेसहारा बच्चों को सरकार ने अभिभावक के रूप में अपनाया है और चिल्ड्रन ऑफ स्टेट का दर्जा दिया है। योजना के तहत सरकार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रत्येक स्तर पर सहायता प्रदान कर 27 वर्ष तक अभिभावक का दायित्व निभाएगी।
‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट स्पोर्टस एण्ड कल्चरल मीट-2025’ शांति निकेतन चिल्ड्रन होम सुबाथू यूनिट-1 के वरिष्ठ वर्ग की टीम रस्सा कशी में विजेता व कबड्डी प्रतियोगिता में उप विजेता रही तथा 100 मीटर की दौड़ में नवराज सुनार विजेता रहे।
शांति निकेतन चिल्ड्रन होम सुबाथू यूनिट-1 के कनिष्ठ वर्ग की टीम रस्सा कशी में विजेता तथा समूह गान में तृतीय स्थान पर रही जबकि 100 मीटर दौड़ में कर्ण भगत विजेता रहे।
शांति निकेतन चिल्ड्रन होम सुबाथू यूनिट-2 के वरिष्ठ वर्ग में 100 मीटर दौड़ में सुहाना नेगी प्रथम स्थान पर रही।
शांति निकेतन चिल्ड्रन होम सुबाथू यूनिट-2 के कनिष्ठ वर्ग की टीम कबड्डी प्रतियोगिता में उप विजेता तथा समूह गान में तृतीय स्थान पर रही।
इस अवसर पर ज़िला बाल कल्याण समिति के सदस्य जतिन साहनी, अतिरिक्त उपायुक्त राहुल जैन, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पदम देव शर्मा, ज़िला बाल संरक्षण अधिकारी सुरेन्द्र टेगटा, सहित शांति निकेतन चिल्ड्रन होम सुबाथू के बच्चे व कर्मचारी उपस्थित थे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक