जिला सोलन ट्वेंटी-20 क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन में आज पहला मैच द नाइट क्लब व सिटी क्लब सोलन के बीच खेला गया । जिसमें द नाइट क्लब ने आसानी से लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.4 ओवर में ही 150 रन बना लिए ।
मैच में आशीष नेगी को 48 रन बनाने पर मेन ऑफ द मैच दिया गया । वही आज के दूसरा मैच आरला इलेवन व स्पार्टन के बीच खेला गया । जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पार्टन इलेवन ने 184 रन बनाए । जिसमे उदय ने नाबाद 100 रन बनाए ।
वही लक्ष्य का पीछा करते हुए आरला इलेवन 146 पर ऑल आउट हो गई ।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.